प्रदेश में 24 दिसम्बर को मनाया  जाएगा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

रायपुर
 राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में भी मनाया जाएगा। नागरिकों में उपभोक्ता वस्तुओं की गुणवत्ता और उनकी कीमतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 24 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से इस सिलसिले में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को यहां अटल नगर स्थित अपने संचालनालय से परिपत्र जारी कर दिया गया है।  

परिपत्र में कहा गया है कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के लिए 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन में शासन के साथ-साथ सभी शासकीय एजेन्सियों, स्वैच्छिक, उपभोक्ता संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य का योगदान आवश्यक है। सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बैठक, समारोह, रैली आदि का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि उपभोक्ता वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने के लिए चलित प्रयोगशाला भी वहां लगाएं।

परिपत्र में यह भी कहा गया है कि नकली दवाओं तथा वस्तुओं, मिलावटी खाद्य उत्पादों की पहचान सुनिश्चित करने के सरल तरीकों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।  इसके लिए पाम्पलेट, हैण्ड बिल, पोस्टर आदि छपवाएं और निःशुल्क प्रचार साहित्य का भी वितरण किया जाए। उपभोक्ता क्लबों के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों को उपभोक्ता के रूप में उनके अधिकारों की जानकारी दी जाए।  सभी जिलों में  जिला उपभोक्ता फोरमों के द्वारा उपभोक्ता मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण आदेशों का भी प्रचार-प्रसार किया जाए।