आज फिर बड़ी पेट्रोल-डीजल  कीमतें  

आज फिर बड़ी पेट्रोल-डीजल  कीमतें  

नई दिल्ली
तेल कंपनियों ने रविवार को लोगों को राहत दी है, उसने आज पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं, जबकि शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल के रेट में 26 पैसे का इजाफा हुआ था। बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं। जुलाई महीने में अब तक 6 दिन पेट्रोल के दाम बढ़ें गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से अब तक 38 बार पेट्रोल और 37 बार डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। जुलाई महीने में अब तक 6 दिन पेट्रोल के दाम और 4 दिन डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। बता दें कि 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है।