आज शाम MP में थम जाएगा चुनाव प्रचार, आखिरी दौर में इन नेताओं के दौरे
भोपाल
मध्यप्रदेश में मतदान के लिए चंद घंटे बचे हैं. प्रदेश में बुधवार 28 नवंबर को मतदान है. चुनाव प्रचार का आज आख़िरी दिन है. शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध होगा. प्रत्याशी सिर्फ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं.
एसएमएस, वॉट्सएप्प, फेसबुक से प्रचार पर भी रोक रहेगी. भोपाल की 7 सीटों पर 111 प्रत्याशियों के अपना दम दिखाने आज आखिरी दिन है. चुनाव को शांतिपूर्व कराने चप्पे-चप्पे पर निर्वाचन आयोग की नजर है. चुनाव आयोग ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेतावनी के संग सख्त निर्देश जारी किए हैं. होटल और लॉज की भी चेकिंग होगी. अगर कोई बाहरी व्यक्ति शाम 5 के बाद भोपाल में ठहरे तो उसे कारण बताना होगा.
26 की शाम 5 बजे से 28 नवंबर मतदान के दिन तक प्रदेश में शराब की बिक्री पर बैन रहेगा. मध्य प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती इलाकों के 3 किमी के दायरे में शराब नहीं बिकेगी.
अमित शाह
आज प्रचार के आख़िरी दिन पूरे प्रदेश में नेताओं की सभा-रैली और रोड-शो का शोर रहेगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आज इंदौर और धार में रोड शो और सभाएं हैं. शुरुआत कुक्षी से होगी. यहां 12 बजे वो जनसभा करेंगे. उसके बाद दोपहर 2.10 बजे इंदौर में रोड शो करेंगे. प्रदेश में दो हफ़्ते के तूफानी दौरे और धुआंधार प्रचार के बाद वो बीजेपी का प्रचार अभियान पूरा कर शाम 4.30 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज का कार्यक्रम छतरपुर ज़िले से शुरू होगा. वो सबसे पहले छतरपुर के घुवारा में जनसभा करेंगे उसके बाद, 10.15 बजे पर निवाड़ी, 11.15 बीना, दोपहर 12.10 बजे के लटेरी, 12.50 मकसूदनगढ़, 1.30 बजे शमशाबाद में जनसभा है. दोपहर 2.05 बजे बैरसिया के रोनहा, 2.45 बजे सीहोर के बिल्कीसगंज, 3.30 कोलार में सभा करेंगे. ये इस बार के चुनाव प्रचार की आख़िरी सभा होगी.
प्रचार के आख़िरी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मध्यप्रदेश आ रहे हैं. वो सुबह 11 बजे बालाघाट के लांजी में जनसभा करेंगे. उसके बाद 12.20 बजे बैहर, 1.40 पर मंडला के बिछिया, 3.30 पर शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छिंदवाडा के जुन्नारदेव से आज का कार्यक्रम शुरू करेंगी. वो पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के परासिया, दोपहर 12.50 बजे नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में जनसभा करेंगी. उसके बाद दोपहर 2.20 बजे सतना के उचेहरा, दोपहर 3.30 बजे छतरपुर के बिजावर में जनसभा करेंगी.
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज इंदौर में रहेंगे. वो इंदौर के सभी विधान सभा क्षेत्रों में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सांसद रवि किशन अशोक नगर ज़िले के मुंगावली, दोपहर 12.35 बजे अशोकनगर में जनसभा करेंगे. दोपहर 2.45 बजे भिंड के गोहद में जनसभा करेंगे.
सांसद प्रहलाद पटेल 11.05 बजे नरसिंहपुर ज़िले के सिहोरा में जनसभा करने के बाद दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा के जुन्नारेदव, सिवनी के लखनादौन, दोपहर 2.40 बजे विदिशा के अटारी में जनसभा करेंगे.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सिंगरौली के देवसर, जबलपुर पश्चिम, धार के पीथमपुर में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.अजजा मोर्चा अध्यक्ष रामविचार नेताम बैतूल के घोड़ाडोंगरी में जनसभा करेंगे.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज मध्यप्रदेश में रहेंगे. वो 12.45 बजे बिजावर विधानसभा से प्रत्याशी राजेश कुमार, 2.00 बजे महाराजपुर विधानसभा से प्रत्याशी प्रीतम सिंह यादव और 3.40 बजे चन्दला विधानसभा से प्रत्याशी अनित्या सिंह के समर्थन में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे.