आज से बंगाल में प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी 

आज से बंगाल में प्रचार शुरू करेंगे राहुल गांधी 

 कोलकाता 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार से पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में उतरेंगे। बंगाल विधानसभा चुनाव पहले ही आधा निपट चुका है। अभी तक हुए चार चरणों की वोटिंग के लिए बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी ने आक्रामक चुनाव प्रचार किया है। इस बीच आज राहुल गांधी नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गोलपोखर मतिगारा में रैलियां करेंगे। 

पांचवें चरण में बंगाल की 45 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव होने हैं। कांग्रेस इस बार वाम दलों और नयी पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ गठबंधन कर पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ रही है। पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का यह पहला दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने असम, केरल और तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए कई सभाएं, रोड शो और जनसंपर्क कार्यक्रम किए।

बंगाल में पहले चार चरणों के चुनाव में राहुल गांधी के प्रचार न करने के सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी.के हरिप्रसाद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को कहा, 'राहुल गांधी बाकी चार राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे जहां कांग्रेस ज्यादा सीटों पर लड़ रही है। यहां कांग्रेस 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अभी चार चरण बाकी हैं और हम टक्कर देंगे। राहुल जी भी कैंपेन करेंगे।' बता दें कि बंगाल में अभी कांग्रेस की पकड़ नॉर्थ दिनाजपुर, मालदा, मुर्शीदाबाद जैसे कुछ ही जिलों में है और इन इलाकों में आखिरी तीन चरणों में वोटिंग होनी है।