आमिर खान के साथ काम करेंगी दीपिका पादुकोण
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट‘ आमिर खान के साथ करती नजर आ सकती हैं। संगीत कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित ‘मुगल : द गुलशन कुमार स्टोरी’ बनाई जा रही है।
फिल्म में पहले अक्षय कुमार, गुलशन कुमार का किरदार निभाने वाले थे लेकिन बात नहीं बन सकी। अब चर्चा है कि फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दीपिक की एंट्री हो सकती है। फिलहाल इस फिल्म के लिए दीपिका को साइन नहीं किया गया है लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह इस फिल्म की हिस्सा बनेंगी।