आयकर विभाग ने पकड़ा जबलपुर में 500 करोड़ का हवाला
जबलपुर
विधानसभा चुनाव में हवाला की रकम लगाए जाने के कारोबार का खुलासा आयकर विभाग ने किया है। विभाग द्वारा 17 जिलों में कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है। इसके बाद विभाग ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। विभाग के अफसरों के मुताबिक जबलपुर में एक फर्म को इस काम में लिप्त पाया गया है जिसमें 500 करोड़ के लेनदेन की बात सामने आई है। इसके अलावा इंदौर की एक फर्म से 60 करोड़ रुपए के फर्जी बिल बरामद किए गए हैं। बिना किसी खरीद फरोख्त के जारी किए गए फर्जी बिलों के मामले में विभाग की जांच जारी है।
आयकर विभाग के मुताबिक चुनाव में व्यापक पैमाने पर काले धन के इस्तेमाल की आशंका के मद्देनजर किए गए सर्वे में यह स्थिति सामने आई है। 17 स्थानों पर किए गए सर्वे में व्यापक खुलासे हो सकते हैं। इस जांच में साढ़े 13 करोड़ की अघोषित आय भी सामने आई है।