आर्मी भर्ती की दौड़ में भाग लेने पहुंचे युवा के बीच मारपीट

आर्मी भर्ती की दौड़ में भाग लेने पहुंचे युवा के बीच मारपीट

देवास
अगले महीने से देवास में आर्मी की बहाली होने वाली है। इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को उज्जैन और देवास के युवा मैदान में दौड़ का प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर देवास और उज्जैन के युवाओं में विवाद हो गया। उस समय तो मैदान में मौजूद प्रशिक्षक ने मामला शांत करा दिया। लेकिन मैदान से बाहर निकलते वक्त दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए।


यहां एक पक्ष ने उज्जैन के युवाओं से भरी बस पर पथराव कर दिया, जिससे बस के कांच फूट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस सुरक्षा के बीच बस को थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, आगामी माह में आर्मी की भर्ती होनी है। जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के जिलों के युवा देवास पहुंचेंगे। ऐसे में सोमवार को हुआ विवाद चिंता का सबब है।

खास बात यह भी है कि सोमवार को प्रशिक्षण दौड़ के दौरान किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। अगर यहीं स्थिति भर्ती के समय रही तो बड़े विवाद या अव्यवस्था से इनकार नहीं किया जा सकता है।