आश्चर्यजनक लेकिन सच: प्रेग्नेंसी के दौरान फिर से हो सकती हैं प्रेग्नेंट

क्या महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान फिर से प्रेग्नेंट हो सकती हैं? अगर इस सवाल को पढ़कर आप भी हैरान रह गए हैं और सोच रहे हैं कि यह सवाल ही बकवास है क्योंकि ऐसा तो हो ही नहीं सकता तो हम आपको बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं और ऐसा होना संभव है। यह सुनने और पढ़ने में भले ही अजीबोगरीब लगे लेकिन इस बात की संभावना है कि महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान फिर से प्रेग्नेंट हो सकती हैं। इस अद्भुत घटना को सुपरफिटेशन कहते हैं और इस तरह की घटना बेहद दुर्लभ है लेकिन नामुमकिन नहीं क्योंकि ऐसा होता है।

इस घटना को सुपरफिटेशन कहते हैं
सुपरफिटेशन की घटना तब होती है जब पहले से फर्टिलाइज्ड एग मां के गर्भाशय में पल रहा हो और इस दौरान इंटरकोर्स के जरिए गर्भवती स्त्री का एग फिर से किसी स्पर्म द्वारा फर्टिलाइज हो जाए। हालांकि जैविक रूप से इस तरह की घटना को होना ही नहीं चाहिए। मिशिगन की ऑब्स्ट्रेटिशन कॉनी हेडमार्क कहती हैं, 'प्रेग्नेंसी हॉर्मोन्स आमतौर पर महिला के सिस्टम को पूरी तरह से बंद कर देते हैं जिस वजह से प्रेग्नेंसी के दौरान उसके ऑव्यूलेट यानी अण्डोत्सर्ग करने की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो जाती है। और यही वजह है कि सुपरफिटेशन को विशिष्ट और अनूठी घटना माना जाता है।'

ऐसा क्यों होता है?
वैसे तो इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिर ऐसा क्यों होता है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि जब पहले भ्रूण का इम्प्लांटेशन देर से होता है तो वह हॉर्मोन्स के मिलने की घटना को रोक नहीं पाता। इस विषय के बारे में लोगों की जानकारी इतनी कम है क्योंकि यह बेहद दुर्लभ घटना है। सुपरफिटेशन की जांच में लगे अनुसंधानकर्ताओं को अब तक इस तरह की सिर्फ 10 घटनाओं के बारे में पता चला है।

बच्चों के साथ क्या होता है?
अगर पहले से प्रेग्नेंट महिला फिर से प्रेग्नेंट हो जाती है तो गर्भ में पल रहे दोनों बच्चों का जन्म वैसे तो एक साथ एक ही समय पर होगा लेकिन उन दोनों के बीच कितना अंतर होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि किस भ्रूण ने कब विकसित होना शुरू किया था। साथ ही दोनों भ्रूण के साइड और उम्र में भी अंतर होगा यह बात भी निश्चित है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो IVF के जरिए अपनी फर्टिलिटी को और बढ़ाने के लिए जो महिलाएं हॉर्मोन ट्रीटमेंट लेती हैं उनमें सुपरफिटेशन की घटना होने की आशंका अधिक रहती है क्योंकि उनके अंडाशय को बच्चे के लिए पहले से तैयार किया जाता है।