आस्ट्रेलिया के डी-मिनॉर सिडनी चैंपियन

सिडनी
आस्ट्रेलिया के युवा टेनिस स्टार एलेक्स डी मिनॉर ने आंद्रियस सेप्पी को हराकर घरेलू सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के रूप में करियर का पहला एटीपी खिताब अपने नाम कर लिया है। एलेक्स ने सिडनी में देर रात पुरूष एकल फाइनल में सेप्पी को लगातार सेटों में 7-5 7-6 से पराजित कर अपने करियर का पहला एटीपी खिताब जीता। उन्होंने शनिवार दोपहर फ्रांस के जाइल्स सिमोन को लगातार सेटों में 6-3 6-2 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीता था। 19 साल के एलेक्स गत वर्ष दानिल मेदवेदेव से फाइनल हार गये थे, लेकिन सेप्पी के खिलाफ उन्होंने पहले ही सेट से जबरदस्त मुकाबला पेश किया। दूसरे सेट के मध्य में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ब्रेक का मौका गंवाया लेकिन टाईब्रेक जीतकर विजेता रहे। मैच के बाद उन्होंने कहा,‘‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं विजेता रहा हूं। मुझे नहीं लगा कि जीतूंगा लेकिन तीसरी बार मैं विजेता रहा। ओपनिंग सेट में 3-1 से पिछड़ने के बाद एलेक्स ने अगले आठ में से छह गेम जीते और पहला सेट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे सेट में वह सहजता से खेलते रहे लेकिन फिर लगातार दो गलतियां कीं और सेप्पी को सातवें गेम में ब्रेक का मौका मिल गया जिन्होंने एलेक्स की सर्विस ब्रेक कर 4-3 की बढ़त बना ली। हालांकि स्थानीय खिलाड़ी ने फिर वापसी कर सेप्पी की सर्विस ब्रेक कर दी जबकि सेप्पी का बैकहैंड नेट में फंस गया। इतालवी खिलाड़ी की अगली गलती से एलेक्स ने छह वर्षाें में अपना पहला खिताब जीत लिया। विश्व के 29वें नंबर के खिलाड़ी ने कोर्ट पर लेटकर इस जीत का जश्न मनाया जबकि स्थानीय समर्थकों ने भी इस जीत पर जमकर खुशी जताई।