इंडियन एरोज ने शिलांग लाजोंग को 3-0 से हराया

शिलांग
इंडियन एरोज ने यहां रविवार को आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता के 12वें दौर के मुकाबले में शिलांग लाजोंग पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। इंडियन एरोज ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया और लगातार लाजोंग के डिफेंस पर हमले जारी रखे। विक्रमप्रताप ंिसह ने 18वें मिनट में, लालेंगमाविया ने 32वें और नीनथोईगांगमा मीतेई ने इंजुरी टाइमर् 45 प्लस दो मिनटी में गोल किये।