इन दिनों ट्रेंड में है नियॉन कलर

इन दिनों ट्रेंड में है नियॉन कलर


मलाइका से लेकर दीपिका पादुकोण तक और आलिया से लेकर जाह्नवी कपूर तक बॉलिवुड दीवाज के सिर चढ़कर बोल रहा है नियॉन कलर का जादू। पैंटसूट ले लेकर ईवनिंग गाउन तक में इस रंग का क्रेज नजर आ रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि बॉलिवुड की ये गर्ल्ज ही नहीं बल्कि हैंडसम हंक बॉयज भी नियॉन कलर के दीवाने हो रखे हैं। रणवीर सिंह से लेकर आयुष्मान खुराना तक नियॉन कलर के सूट और टी-शर्ट में नजर आ चुके हैं...


नियॉन कलर के सूट में रणवीर सिंह
सबसे पहले बात अपने अजीबोगरीब और विचित्र फैशन सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ऐक्टर रणवीर सिंह की जो कई मौकों पर नियॉन कलर के कपड़ों में नजर आ चुके हैं। पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह नियॉन कलर के सूट में नजर आए थे जिसे उन्होंने वाइट कलर की राउंड नेक प्लेन टी-शर्ट, वाइट स्पोर्ट्स शूज और वाइट कलर के शेड्स के साथ टीमअप कर पहना था।

नियॉन कलर का हूडी ट्रैक सूट
अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने नियॉन कलर का हूडी वाला ट्रैक सूट पहना था जिसे उन्होंने सिल्वर कलर की जैकेट, फंकी शूज और ब्लैक शेड्स के साथ मिलाकर पहना था।

रणवीर के बाद नियॉन सूट में दिखे आयुष्मान
सिर्फ रणवीर ही नहीं अपनी ऐक्टिंग के साथ-साथ आवाज से भी दर्शकों का दिल जीतने वाले ऐक्टर आयुष्मान खुराना पर भी इन दिनों नियॉन कलर का जादू छाया हुआ है। आयुष्मान भी नियॉन कलर के सूट में नजर आए लेकिन उनका यह रंग रणवीर सिंह की तुलना कुछ लाइट था जिसमें वह काफी जंच रहे थे। आयुष्मान ने अपने नियॉन सूट को वाइट शर्ट, ब्लैक स्ट्राइप वाली टाई, वाइट बेस्ड मल्टीकलर स्पोर्ट्स शूज और ब्लैक शेड्स के साथ टीमअप कर पहना था।

नियॉन टी-शर्ट में दिखे आयुष्मान
नियॉन कलर का पूरा सूट ट्राई करने से पहले आयुष्मान नियॉन कलर की टी-शर्ट में नजर आ चुके हैं जिसे उन्होंने वाइट कलर की पैंट, नियॉन टच वाली जैकेट, नियॉन सॉक्स और वाइट कलर के शूज के साथ मैच कर पहना था।