इस सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मिल रहा सोने का सिक्का: कोयंबटूर

कोयंबटूर 
तमिलनाडु के कोयंबटूर में अन्नूर के पास कोनारपलयम गांव है। इस गांव के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन ने अजब तरीका निकाला है। इस स्कूल में प्रवेश लेने वाले पहले दस बच्चों को सोने का सिक्का, 5,000 रुपये कैश और दो यूनिफॉर्म दिया जा रहा है। 

स्कूल के हेडमास्टर राजेश चंद्रकुमार वाय ने बताया कि स्कूल में अब तक तीन बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। इसके साथ ही कई अन्य छात्रों ने भी ऐडमिशन के लिए इच्छा जताई है। यह स्कूल 1996 में 165 छात्रों के साथ शुरू हुआ था। गांव के अधिकांश परिवार कृषि पर निर्भर थे। समय के साथ फसल का नुकसान बढ़ता गया और गांव से लोगों का पलायन हो गया। 

'नहीं बंद होने देंगे स्कूल' 
धीरे-धीरे यहां छात्रों की संख्या दस पर आ गई और इंग्लिश मीडियम स्कूल के क्रेज ने इस स्कूल के छात्रों की संख्या पांच पर ला दी। राजेश ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने यहां जॉइन किया था। तमाम प्रयास के बाद वह सिर्फ छह छात्रों का ही प्रवेश करा पाए। गांव में सिर्फ 65 परिवार रहते हैं। 

उन्होंने बताया कि छात्रों की संख्या घट जाने पर प्रदेश सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया। ऐसे में राजेश ने गांववालों के साथ बैठक करके प्रोत्साहन का आइडिया निकाला। गांव के एक व्यापारी सेकर ने कहा कि वह स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चे को एक ग्राम सोने का सिक्का देंगे। गांव के मुखिया सेलवाराज ने कहा कि वह अपनी ओर से 5,000 रुपये देंगे। ऐसे में सब एक साथ आ गए। 

सेलवाराज ने कहा कि हम लोग नहीं चाहते हैं कि स्कूल बंद हो। स्कूल हमारे गांव के लिए गर्व है। किसी भी कीमत पर वे लोग स्कूल बंद नहीं होने देंगे।