एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं बाप-बेटी, बाप जूनियर-बेटी सीनियर

मुंबई
हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़कर-लिखकर कुछ अच्छा करें लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे, जिन्हें अपने ही बच्चों के साथ पढ़ने का मौका मिले। मुंबई के एक बाप-बेटी की कहानी कुछ ऐसी ही है। एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली बाप-बेटी की जोड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही है। कमाल की बात है कि कॉलेज में बेटी सीनियर है तो उनके पिता जूनियर हैं।
'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' नाम के फेसबुक पेज पर इस लड़की ने 7 अगस्त को अपनी कहानी शेयर की है। लड़की ने लिखा है कि उसके पिता का काफी कम उम्र से सपना था कि वह लॉ की डिग्री हासिल करें। हालांकि, आर्थिक परिस्थितियों के चलते वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए और एक फर्म में कन्सल्टैंट के तौर पर काम करने लगे।
लड़की ने लिखा है कि जब उसने पढ़ाई शुरू की तो उसके पिता उसके सिलेबस को लेकर काफी उत्साहित रहते थे। वह कहती हैं, 'वह मेरी क्लास, सब्जेक्ट और बाकी चीजों के बारे में पूछते रहते थे।' यही उत्सुकता देखकर परिवार के लोगों ने फैसला लिया कि उनके पास समय है इसलिए वह दोबारा कॉलेज जाकर लॉ की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
लड़की का कहना है कि अब वह उसके पिता एक ही कॉलेज में पढ़ने लगे हैं। कमाल की बात है कि कॉलेज में लड़की के पिता उसके जूनियर हैं। फेसबुक पेज पर डाली गई यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। अभी तक इस पोस्ट को 1200 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है।