एक ही प्लैटफॉर्म पर होगी म्यूचुअल फंड की खरीद-फरोख्त

नई दिल्ली
बेहतर रिटर्न के लिए अलग-अगल म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को एक एक इंटिग्रेटेड कॉमन प्लैटफॉर्म लॉन्च करने का निर्देश दिया है। इस प्लैटफॉर्म को शुरू हो जाने के बाद एक ही प्लैटफॉर्म पर सभी स्कीम की खरीद-फरोख्त निवेश कर पाएंगे। सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को मिलकर 31 दिसंबर तक नया प्लैटफॉर्म लॉन्च करने का निर्देश दिया है।
सेबी के इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए केफिन टेक्नोलॉजीज के सीईओ श्रीकांत नडेला ने कहा कि इंटिग्रेटेड कॉमन प्लेट की अवधारणा तीन अलग-अलग चरणों में पूरा होगी। इसके तहत पहले चरण में गैर-व्यावसायिक लेनदेन (निवेशकों के सेवा अनुरोध), वित्तीय पोर्टफोलियो और सीएएस सहित अन्य सुविधाएं इसपर जोड़ी जाएंगी। दूसरे चरण में मोबिलिटी प्लैटफॉर्म को शुरू किया जाएगा।
वहीं, अंतिम में कई मूल्य वर्धित सेवाओं को लाभ इस प्लैटफॉर्म से निवेशकों को दिया जाएगा। ग्रो के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा कि सेबी के इस कदम से निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना और अपने निवेश को ट्रैक करना और भी आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बैंकिंग लेनदेन में यूपीआई ने क्रांति ला दिया है ठीक, उसी तरह यह प्लैटफॉर्म म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने का काम करेगा।