एक्सीलेंस कालेज में बीकाम का 450 और मैथ्स और फिजिक्स का कटआफ रहा 441

भोपाल
एक्सीलेंस कालेज ने शनिवार की दोपहर ढाई बजे अपनी एक हजार सीटों पर प्रवेश देने के लिए पहली मेरिट सूची कर रहा है। प्रवेश देने पहले चरण की काउंसलिंग में कालेजों को करीब तीन हजार विद्यार्थियों के आवेदन मिले हैं। उनकी स्क्रूटनी कर ली गई है। बीए, बीएससी और बीकॉम आॅनर्स सहित अन्य कोर्स में प्रवेश लेने तीन हजार विद्यार्थियों ने से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कालेज अपनी मौजूदा एक हजार सीटों के लिए करीब डेढ़ हजार बच्चों की सूची जारी करेगा। 11 और 12 जून को विद्यार्थियों की काउसंलिंग कर 13 जून तक फीस जमा कराकर प्रवेश कराए जाएंगे। 14 जून को दूसरे राउंड को शुरू करने के लिए रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी। इसमें विद्यार्थी 15 जून तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। उनकी सूची 18 जून को जारी होगी। काउंसलिंग 20 और 21 जून को होगी। फीस 22 जून तक जमा होगी।
बीकॉम (आॅनर्स) मैरिट लिस्ट अनारक्षित वर्ग
विषय मैरिट अंक
एकाउंट विथ मैनेजमेंट 489 से 442 तक
मैनेजमेंट विथ एकाउंट 494.7 से 429 तक
एकाउंट विथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन/टैक्सेशन 487.6 से 450 तक
मैनेजमेंट विथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन/टैक्सेशन 477.4 से 431 तक
बीएससी (आॅनर्स) मैरिट लिस्ट अनारक्षित वर्ग
विषय मैरिट अंक
बायोटेक्नोलॉजी 467 से 428 तक
कैमेस्ट्री विथ बायोटेक्नोलॉजी 465.12 से 410 तक
कैमेस्ट्री विथ फूड साइंस एंड क्वालिटी कंट्रोल 471 से 400 तक
कैमेस्ट्री विथ मेथेमेटिक्स 469.68 से 425 तक
कम्प्यूटर साइंस 485.68 से 437 तक
इलेक्ट्रॉनिक्स 432 से 391 तक
जियोग्राफी साइंस 442 से 301 तक
मैथेमेटिक्स 502 से 441 तक
फीजिक्स 492 से 441 तक
बीए (आॅनर्स) मैरिट लिस्ट अनारक्षित वर्ग
विषय मैरिट अंक
एकोनॉमिक्स 492.45 से 425.6 तक
एकोनॉमिक्स विथ मैनेजमेंट 479 से 401.17 तक
इंग्लिश साहित्य 479 से 400.9 तक
हिंदी साहित्य 457 से 285 तक
फैशन डिजाइन विथ मैनेजमेंट 421 से 338 तक
जियोग्राफी 489 से 391 तक
इतिहास 475.32 से 420 तक
पॉलिटिक्ल साइंस 490 से 430.1 तक
मनोविज्ञान 498.2 से 402.8 तक
सोशलॉजी 461 से 370.5 तक