एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 180 पदों पर निकली वैकेंसी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। जूनियर असिस्टेंट (ऑफिसर) के विभिन्न पदों पर नौकरियां दी जाएंगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, तो सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का यह शानदार मौका है।
इस नौकरी की डीटेल, नोटिफिकेशन, आवेदन और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।
पद का नाम - जूनियर असिस्टेंट (ऑफिसर)
पदों की संख्या - 180
किस संकाय में कितनी वैकेंसी
सिविल - 15
इलेक्ट्रिकल - 15
इलेक्ट्रॉनिक्स - 150
पे स्केल - 40 हजार से 1.40 लाख रुपये प्रति माह तक
आवेदन की जानकारी
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 3 सितंबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 15 सितंबर 2020
सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवदेन शुल्क देना होगा। अन्य सभी के लिए आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क है।
जरूरी योग्यताएं
इन पदों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा गेट 2019 (GATE) स्कोर देखा जाएगा।
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 27 साल मांगी गई है। आरक्षित वर्गों को इस उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। आयु की गणना 2 सितंबर 2020 तक की जाएगी।