चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर पदस्थापन के विकल्प 4 अगस्त तक भरे जाएंगे

चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर पदस्थापन के विकल्प 4 अगस्त तक भरे जाएंगे

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियां पूर्ण करने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ सम्पादित किया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग ने चिकित्सा अधिकारी के 1700 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन हेतु वांछित सूचनाओं की पूर्ति एवं पदस्थापन के लिए विकल्प ऑनलाइन पोर्टल राजहैल्थ के माध्यम से भरने के लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त तक निर्धारित की है।

निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों द्वारा पदस्थापन विकल्प सहित अन्य वांछित सूचनाएं पूर्ण करने के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल www.rajhealth.rajasthan.gov.in पर जाकर सूचना व विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त, रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है। इसके पश्चात पोर्टल स्वतः ही लॉक हो जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार राजहैल्थ पोर्टल पर अभ्यर्थी द्वारा आरयूएचएस जयपुर के ऑनलाइन आवेदन में अंकित मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से पदस्थापन स्थान आवंटन के संबंध में लॉग इन करना होगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थी आवश्यक सूचनाएं भरते हुए विकल्प प्रस्तुत कर सकेगा। अभ्यर्थियों को प्रदर्शित होने वाले रिक्त पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची में से कम से कम 50 विकल्प भरना अनिवार्य है। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि तक विकल्प सबमिट करने के बाद बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार