एशियाई बाजारों में मिलीजुली शुरुआत, डाओ 141 अंक चढ़कर बंद
ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों की आज मिलीजुली शुरुआत हुई है। एसजीएक्स निफ्टी में 35 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। बैंकिंग कंपनियों के शानदार नतीजों के बाद अमेरिकी बाजार भी कल बढ़त पर बंद हुए। कल के कारोबार में गोल्डमैन सैक्स में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई। उधर ब्रिटेन में टेरेसा मे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। बता दें कि ब्रेक्सिट डील खारिज होने के बाद लेबर पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी।
कल के कारोबार में बैंकिंग शेयरों के अच्छे नतीजों के बाद यूएस मार्केट में मजबूती देखने को मिली। गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका के नतीजे अच्छे रहे हैं। नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स 9.5 फीसदी चढ़ा। कल 10 साल में गोल्डमैन सैक्स में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुए। उधर क्रूड में भी उछाल आया है। ब्रेंट 1 फीसदी बढ़त के साथ 61 डॉलर के पार चला गया है।