ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने पर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को अतिरिक्त 50 लाख रुपये

पुणे
महाराष्ट्र के खेल मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को ऐलान किया कि ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाले राज्य के ऐथलीटों को 50 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। शेलार के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह रकम खिलाड़ियों को तोक्यो ओलिंपिक 2020 की तैयारी के लिए दिए जाएंगे। अभी तक महाराष्ट्र से निशानेबाज राही सरनोबत और तीरंदाज प्रवीण जाधव ने ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है।
Had meeting with all sports dept officer & Discussed many pending issues ! pic.twitter.com/W6xW7Waw1x
— ashish shelar (@ShelarAshish) August 12, 2019
शेलार ने सोमवार को खेल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। तोक्यों ओलिंपिक की शुरुआत अगले साल 24 जुलाई से होगी।