औरंगाबाद में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर

औरंगाबाद में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन नक्सली ढेर

पटना

बिहार में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए और उनसे 7 हथियार भी बरामद किए गए. मुठभेड़ औरंगाबाद के चक्रबंदा गांव में गुरुवार सुबह हुई. इससे पहले, बिहार के गया के नाडिया नाला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एके-47, 3 इंसास राइफल समेत कई हथियार मिले थे.

औरंगाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी नक्सलियों का एक दस्ता सतनदिया गांव के नजदीक इकट्ठा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस ने संयुक्त रूप से उस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस को देखते ही नक्सली गोलीबारी करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. औरंगाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली पीछे हट गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मृतक नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार बरामद किए हैं, जिसमें एक एके-47, तीन इंसास राइफल भी शामिल हैं.