कई मुद्दों पर हो सकती है बात, मालदीव के विदेश मंत्री आज सुषमा स्वराज से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली
भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध को मजबूत बनाने के मकसद से इस द्विपीय देश के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद भारत दौरे पर हैं। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे।
बातचीत में उन्होंने चीनी कर्ज पर पूछे गए सवाल पर चिंता जताते हुए कहा कि नई सरकार अभी भी पूरे डेटा का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे किसी भी तरह की परेशानी में पड़ने की स्थिति में भारत उदार रुख अपनाते हुए, उससे उबरने में हमारी मदद करेगा।
अब्दुल्ला ने कहा कि हम जिन मूलभूत जरूरतों को लेकर चिंतित हैं जिनमें ताजे पानी की कमी, सीवरेज और हेल्थ सेक्टर जैसे मुद्दे हैं, उनमें भारत पूरी तरह से हमारी मदद कर सकता है। इस सिलसिले में सोमवार को शाहिद सुषमा स्वराज से बात करेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि मालदीव में इस समय भारत के समर्थक माने जाने वाले नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह की सरकार है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी गए थे। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने दावा किया है कि देश पर चीन का कर्ज 3.2 अरब डॉलर (करीब 22,611 करोड़ रुपये) है।
इसपर नए राष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए कहा था कि देश की आर्थिक स्थिति उम्मीद से भी बदतर हो चुकी है। चीन ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि मालदीव पर उसका कर्ज 1.5 अरब डॉलर (करीब 10,601 करोड़ रुपये) के आस-पास है।