कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी का बेबी बंप

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी का बेबी बंप

 

देश के मशहूर कॉमीडियन कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ बेबीमून मनाकर कनाडा से लौटे हैं। वहां पत्नी के साथ उन्होंने काफी रोमांटिक पल बिताया। कई तस्वीरें भी शेयर कीं।

हाल ही कपिल अपनी पत्नी के साथ दोस्त की गोद भराई में गए थे। जहां गिन्नी का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था। वहां कपिल के साथ काम कमरे वाले कई कलाकार भी थे। कपिल की को-स्टार रोशेल राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह गिन्नी के साथ रिद्धिमा भट्ट के साथ हैं। ब्लू ड्रेस में गिन्नी बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है...here's to the lovely mommy to beeeee.

द कपिल शर्मा शो पूरी टीम के साथ वंकुश अरोड़ा की पत्नी रिद्धि भट्ट की गोद भराई में गई थी। जहां कपिल के साथ गिन्नी भी पहुंची थीं।

कपिल अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। वहीं रोशेल राव भी अपने पति कीथ सिक्वेरा के साथ आई थीं।