कम अट्रैक्टिव हसबैंड की वाइफ रहती है ज्यादा खुश

कम अट्रैक्टिव हसबैंड की वाइफ रहती है ज्यादा खुश

जब सच्चे रोमांस की बात आती है तब लुक पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। लोग चाहते हैं कि वो सामने वाले की पर्सनालिटी पर फ़िदा हों ना कि सिर्फ उनके लुक पर।

क्या पार्टनर के लुक से आपके रिलेशनशिप पर असर पड़ता है? आपकी ख़ुशी क्या आपके पार्टनर के लुक पर निर्भर करती है? हाल ही में हुई एक रिसर्च ये बताती है कि रिलेशनशिप में पार्टनर के लुक से महिलाओं की ख़ुशी जुड़ी होती है।

रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के लुक की वजह से कुछ महिलायें दूसरों की तुलना में ज्यादा खुश रहती हैं। इस रिसर्च से पता चलता है कि वो महिलाएं जो कम अट्रैक्टिव पुरुषों के साथ हैं वो ज्यादा खुश रहती हैं। वो अपने रिलेशनशिप से भी संतुष्ट रहती हैं।

क्या है ये रिसर्च
रिलेशनशिप के क्षेत्र में ये काफी अहम टॉपिक है और इस पर लोगों की राय भी अलग अलग है। लेकिन इस रिसर्च से यही बात सामने आयी है।

ये रिसर्च फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा किया गया। उन्होंने पाया कि जिस रिश्ते में महिलाएं अपने पार्टनर की तुलना में शारीरिक रूप से ज्यादा आकर्षक हैं उनका रिलेशनशिप दूसरों की तुलना में बेहतर रहता है। इस स्टडी के लिए शादीशुदा कपल्स की एक बड़ी संख्या को शामिल किया गया था और नतीजे में एक ही तरह का पैटर्न देखने को मिला।

इस प्रोजेक्ट में 113 नए शादीशुदा जोड़ों को शामिल किया गया। इसमें ये ध्यान रखा गया कि इनकी शादी को कम से कम चार महीने हो गए हों और उनकी उम्र 30 से कम ही हो। इस वजह से अगर दूसरे लोगों पर ये स्टडी की जाती तो नतीजे कुछ और हो सकते थे। इस रिसर्च में उन्हें प्रश्नपत्र भरने के लिए दिया गया जो उनकी फिट और सेक्सी बने रहने की इच्छा से जुड़े थे।

स्टडी पर एक्सपर्ट्स की राय
इस रिसर्च में शामिल हुए जानकारों ने इस स्टडी को लेकर अपनी राय भी रखी है। तानिया रेनॉल्ड्स नाम की लीड रिसर्चर मानती हैं कि ये नतीजे बताते हैं कि यदि पति फिजिकली अट्रैक्टिव हो तो पत्नी के मन में शंका का भाव रहता है और उनमें नकारात्मकता रहती है। ऐसा खसतौर से उन महिलाओं के साथ होता है जो खुद ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं है।


अट्रैक्टिव पति से महिलाओं पर असर
इस बात से सभी इत्तेफाक रखेंगे कि ज्यादा स्लिम दिखने के चक्कर में महिलाएं अपने शरीर के लिए जरूरी पोषक चीजों से भी दूरी बना लेती हैं। सोसाइटी में रहकर उन्हें अपनी बॉडी को स्लिम बनाने की चाह काफी ज्यादा रहती है।

कई महिलाएं अपने ऊपर और ज्यादा दबाव तब बना लेती हैं जब उनके पति दिखने में उनकी तुलना में अधिक स्मार्ट और अट्रैक्टिव होते हैं। यही वजह है कि वो अपने से कम अट्रैक्टिव पार्टनर के साथ ज्यादा खुश रहती हैं। उनके साथ रहकर उन्हें अपने लुक के बारे में ज्यादा ध्यान देने का प्रेशर नहीं रहता है।

फ्लोरिडा की यूनिवर्सिटी में हुई इस रिसर्च में हिस्सा लेने वालो महिलाओं ने बताया कि उन पर डाइट या फिर भूखे रहने का कोई दबाव नहीं रहता है। वो रिलेशनशिप में काफी सकारात्मक महसूस करती हैं और खुश रहती हैं।