करारी हार के बाद कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, 4 मुद्दों पर घेरा

नई दिल्ली
अमित शाह ने आज गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का चार्ज संभाल लिया है. सुबह करीब 8 बजे राजनाथ इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल गए, जहां उन्होंने जवानों को नमन किया. वहीं कांग्रेस आज अपना विपक्ष का नेता चुनेगी. सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है.इसके अलावा बहुजन पार्टी सुप्रीमो (बसपा) मायावती एक बैठक करेंगी, जिसमें इस बात पर मंथन होगा कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन क्यों फेल हुआ.
ओवैसी के बयान पर नकवी का पटलवारकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'जो सेक्युलरिज्म के सियासी सूरमा हैं, इन्होंने देश के अल्पसंख्यकों, विशेष तौर से मुसलमानों को किराएदार बना रखा था, हिस्सेदार नहीं बनाया था. मोदी जी ने देश के 130 करोड़ लोगों को विश्वास का हिस्सेदार बनाया.'