कल प्रयागराज पहुंचेंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे डुबकी

कल प्रयागराज पहुंचेंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे डुबकी

 
प्रयागराज

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में राजनीतिक हस्तियों के डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी रविवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे। इस दौरान वह यहां लगभग ढाई घंटे कुंभ मेला क्षेत्र में बिताएंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को 2:30 बजे अरैल स्थित डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह कार के जरिए संगम नोज जाएंगे। वह लगभग 30 मिनट संगम में स्नान, पूजा व त्रिवेणी आरती करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के साथ उनका फोटो सेशन होगा। फिर कुंभ मेला टीम व स्वच्छ कुंभ टीम के साथ फोटोग्राफी होगी। 3:18 बजे संगम से रवाना होकर 3:23 बजे गंगा पंडाल पहुंचेंगे।

वहां मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी स्वच्छ कुंभ का वीडियो देखेंगे। फिर प्रधानमंत्री स्वच्छता कर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों को प्रमाणपत्र देंगे। शाम लगभग 4:30 बजे वह गंगा पंडाल से रवाना होंगे और पौने पांच बजे हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे।