पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश
कानपुर
कानपुर में शुक्रवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश सिराज घायल हो गया. हालांकि इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया है. घायलों को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अधिकारी घायल बदमाश से पूछताछ में जुटे है.
एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र में 25 हजार का इनामी बदमाश सिराज अपने सहयोगी के साथ कहीं जा रहा था. उसी समय पुलिस ने उसका पीछा किया गया. पीछा करने के दौरान बदमाशों के तरफ से फायरिंग की गई जिसमें पुलिस के एक जवान राष्ट्रपाल को भी दाहिने हाथ में गोली लगी है. फिलहाल दोनों घायलों का कांशीराम अस्पताल में इलाज कराया जा रहा. वहीं सिराज का दूसरा साथी रिंकू के लिए पुलिस कांबिंग अभियान चला रही है.
एसपी के मुताबिक इनामी बदमाश सिराज की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. सिराज चमनगंज का रहने वाला है. इसके पिता का नाम रामजनी है. वहीं उसका सहयोगी रिंकू मौके से फरार हो गया है . पुलिस उसको पकड़ने के लिए जिले में कांबिंग अभियान चलाए हुए है.