कलेक्टर की कायवाही पर भड़के 20 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

टीकमगढ़
कलेक्टर की कार्यवाही पर भड़के टीकमगढ़ जिला अस्पताल के 20 डॉक्टरों ने मासूहिक इस्तीफा  दे दिया.शनिवार की सुबह से एक भी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, जिससे मरीज सुबह से परेशान होते रहे.जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.सिर्फ सिविल सर्जन ही मरीजों को ओपीडी में देखते नजर आए.

बताया जा रहा है कि कल तीन बजे डॉक्टर अमिल शुक्ला अस्पताल में ड्यूटी के बाद अपने घर पहंचे. वह उसके बाद अपने निवास पर मरीजों के देख रहे थे तभी कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ने उनके निवास पर पहुंचकर उनका बंगला सील कर दिया.इसी तरह की कार्यवाही डॉक्टर विकास जैन के साथ भी कलेक्टर ने की.मकानों के सील होने के बाद इन डॉक्टरों को बाहर रात गुजारनी पड़ी. इसी बात से अक्रोशित होकर आज जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने सीएमएचओ को अपना इस्तीफा दे दिया और कामकाज पूरी तरह बंद कर दिया.

डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में ड्यूटी के बाद हम मरीजों को घर पर देख सकते हैं जोकि नियम   के अनुसार है लेकिन इसके बाद भी कलेक्ट्रर ने बगला सील कर दिया जिससे हम लोगों को परेशानी हुई. जिस कारण आज हम लोगों ने सरकारी सेवा से अपना इस्तीफा दे दिया है. डॉक्टरों की हड़ताल से शनिवार को अपना मेडीकल परिक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हज यात्रियों और गंभीर हालत वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस मामले में सीएमएचओ का कहना है जिला अस्पताल में आज डॉक्टर अपनी डूयूटी पर नही पहंचे हैं लेकिन इन लोगों ने कोई लिखत इस्तीफा नहीं दिया है.