कांग्रेस दफ़्तर कुछ ऐसे कर रहा है दिग्विजय का स्वागत...'मुझे गिरफ्तार करो'...

भोपाल

मुख्यमंत्री के देशद्रोही कहे जाने के विरोध में दिग्विजय सिंह गिरफ़्तारी देने गुरुवार 26 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं. उनके आने से ठीक एक दिन पहले भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़े-ब़ड़े पोस्टर लगा दिए गए हैं. इनमें लिखा है 'मुझे गिरफ्तार करो'...

ख़ास बात ये है कि इन पोस्टर्स में खुद दिग्विजय सिंह की ओर से ये लिखा गया है कि 'मुझे गिरफ्तार करो'.सीएम शिवराज सिंह ने 19 जुलाई को सतना में कहा था कि दिग्विजय सिंह पर तरस आता है. उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी से निकाल दिया गया है. हिन्दू आतंकवाद का नाम देकर उन्होंने देश का अपमान किया है, आतंकवादी के घर जाना देशद्रोही की श्रेणी में आता है. सीएम के इस बयान का ऐसा रिएक्शन हुआ कि दिग्विजय सिंह 26 को भोपाल आ रहे हैं. मुद्दा यही है कि 'अगर मैं देशद्रोही हूं तो मुझे गिरफ़्तार करो.' वो गिरफ़्तारी देने के लिए टीटी नगर थाने जाएंगे. उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी होंगे.

बीजेपी ने कहा था दिग्विजय सिंह गिरफ्तारी के नाम पर नौटंकी करने आ रहे हैं. अगर उन्हें गिरफ़्तारी देना है तो फिर उन्होंने उसी दिन रात में झांसी जाने का टिकट क्यों कटा रखा है. कांग्रेस ने इस पर जवाब दिया था कि दिग्विजय सिंह अपने सारे कार्यक्रम रद्द करने के लिए तैयार हैं बशर्ते सरकार उन्हें गिरफ्तार करे.