कांग्रेस प्रवेश के बाद पूर्व आईएएस त्यागी के स्वागत के लिए नहीं पहुंचा कोई बड़ा नेता
कोरबा
कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार सोमवार को कोरबा पहुंचे पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी का रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत तो किया गया, लेकिन हैरानी इस बात की थी कि उनके स्वागत के लिए कांग्रेस का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. रेलवे स्टेशन से त्यागी का काफिला मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने आदिशक्ति मां सर्वमंगला के दरबार में माथा टेका. उसके बाद वे सीधे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.
कोरबा कांग्रेस कार्यालय में भी उनके आगमन को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी. कार्यालय में कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को छोड़ न तो कोई पदाधिकारी था और न ही कोई कार्यकर्ता मौजूद था. आनन-फानन में कांग्रेस कार्यालय में कुर्सियां लगवाई गईं और त्यागी के साथ पहुंचे समर्थकों को बिठाया गया. करीब 20 मिनट बाद कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष उषा तिवारी व पूर्व सभापति संतोष राठौर पहुंचे, लोग शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल को लेकर बार-बार जानकारी लेते रहे तो कभी उनके घर में होने की बात कही जा रही थी तो कभी किसी स्थान पर लोकार्पण की बात सुनने को मिली.
इस संबंध में कांग्रेस के नेता यह कहकर पल्ला झाड़ते रहे कि पूर्व आईएएस के आने में देरी की जानकारी मिली थी, जिसके कारण पदाधिकारी अन्य कामों में व्यस्त हो गए थे. इधर त्यागी ने भी इन सब बातों से किनारा करते हुए गुटबाजी जैसी बातों को दरकिनार कर दिया. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सेवक है. इस परिवार के भीतर ऐसी कोई बात नहीं है.