कार के बोनट के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, हुई कार्रवाई

कार के बोनट के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, हुई कार्रवाई

जशपुरनगर
ओडि़शा से गांजा की तस्करी कर रायपुर की ओर जा रहे सेंट्रो कार से तपकरा पुलिस ने तीन लाख रुपए का गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की नाकेबंदी को देखकर गांजा तस्कर अपनी सेंट्रो कार को जंगल के पास सडक़ किनारे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने सेट्रो कार को जब्त करते हुए उसमें से लगभग ३३ किलो गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस की एक टीम फरार हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडि़शा की ओर से गांजा तस्कर एक सेंट्रो कार में गांजा लेकर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर तपकरा थाना प्रभारी एसआर भगत ने अपनी टीम के साथ तपकरा थाने से ३०० मीटर आगे ओडि़शा मार्ग में नाकेबंदी लगा दी। उसी दौरान उन्हें ओडि़शा की ओर से एक सेट्रो कार क्रमांक सीजी ०४ एच ०२१९ आती हुई दिखाई तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। गांजा तस्कर पुलिस की नाकेबंदी को देखकर गाड़ी की स्पीड़ बढ़ा कर फरसाबहार की ओर भागने लगे। पुलिस की टीम ने सेट्रो कार को फरसाबहार की ओर भागते हुए देखकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया था। गांजा तस्कर अपने पीछे पुलिस को देखकर फरसाबहार मार्ग में चिमटा जंगल के पास अपनी सेट्रो कार को छोड़ कर जंगल की ओर फरार हो गए।

जंगल में कार छोडक़र फरार हुए आरोपी : पुलिस को अपने पीछे देखकर गांजा तस्कर अपनी सेंट्रो कार को जंगल के पास छोडक़र फरार हो गए। आरोपियों के फरार हो जाने के बाद तपकरा पुलिस ने सेट्रो कार को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो तस्करो के गांजा के आधा किलो और १ किलो के पैकेट बना कर कुछ गांजा को गाड़ी के सीट के नीचे और कुछ गांजा को गाड़ी के बोनट के नीचे इंजन के आसपास छिपा कर रखे थे। तपकरा पुलिस ने सेंट्रो कार से लगभग ३३ किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग ३ लाख रुपए आंकी गई है, को बरामद किया है। वहीं तपकरा पुलिस अभी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और एक टीम जंगल के रास्ते फरार हुए आरोपियों की पतासाजी करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि गांजा तस्कर ओडि़शा से गांजा की तस्करी कर जशपुर जिले से होते हुए रायपुर की ओर जा रहे थे।