कार में मिला युवक और महिला का गोली लगा शव, सुसाइड नोट में किया था 'अंजू' का जिक्र

लखनऊ
कैंट थाना क्षेत्र के बनिया खेड़ा इलाके में खड़ी एक कार के अंदर से युवक और महिला की लाश मिली है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस की मानें तो युवती को सीने में, जबकि युवक के माथे में गोली लगी है। ऐसी आशंका है कि युवती की हत्या के बाद युवक ने खुदकुशी की है। वहीं, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्यों को कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिल्हाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। ये वारदात कैंट इलाके के एनसीसी मेस के पास सुनसान स्थान पर सोमवार (12 अप्रैल) की देर रात करीब नौ बजे की है।
लावारिस हालत में कार को देखकर आर्मी की पेट्रोलिंग टीम ने नजदीक जाकर देखा तो कार के अंदर संजय निगम (50) और आशा अग्रवाल (35) का शव पड़ा था। दोनों को गोली लगी थी। जिसकी सूचना आर्मी की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलती ही पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आबिदी के मुताबिक, मूलरूप से कैंट के रामदास का हाता निवासी संजय निगम शेफ किचन के नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं। वह परिवार के साथ गोमतीनगर इलाके में रहते थे। रामदास हाता का आवास उन्होंने किराए पर उठा रखा था। सोमवार रात करीब नौ बजे संजय की कार एनसीसी मेस के पास सुनसान इलाके में मिली। कार के अंदर चालक वाली सीट पर संजय निगम का खून से लथपथ शव पड़ा था। वहीं बगल की सीट पर आशा अग्रवाल का शव पड़ा था। एडीसीपी पूर्वी के मुताबिक, कार के नंबर के आधार पर मालिक का नाम व पता निकाला गया तो पता चला कि कार संतोष शर्मा के नाम से पंजीकृत थी। वह तेलीबाग के रहने वाले हैं।
पुलिस संतोष के घर गई। वहां पता चला कि कुछ दिन पहले कार को उन्होंने संजय निगम के हाथ बेची थी। कार के कागज अभी ट्रांसफर नहीं हो सके थे। पुलिस ने संतोष के परिवारीजनों को साथ लेकर संजय निगम के कैंट के रामदास हाता स्थित आवास पर गई जहां पता चला कि वह गोमतीनगर में रहते हैं। लाइसेंसी रिवाल्वर से चली थीं चार गोलियां, दो हो गई मिस प्रभारी निरीक्षक कैंट नीलम राणा के मुताबिक, कार में संजय निगम के पास से एक .32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर मिली। जिससे चार गोलियां चलने की पुष्टि हुई है। दो गोलियां मिस हो गई थीं। वहीं एक गोली युवती और एक गोली संजय को लगी थी। पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। उसमें चार गोलियां बरामद हुई है। जिसमें से दो गोलियां मिस बताई जा रही हैं।