कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा की बायोपिक पर काम कर रहा : करण जौहर

मुंबई
फिल्मकार करण जौहर ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में होंगे।

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ‘शेर शाह’ विक्रम बत्रा का किरदार मिलकर खुश हैं।

सिद्धार्थ ने जारी बयान में कहा, ‘‘विक्रम बत्रा की कहानी आपको प्रेरित करेगी और आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। मैं यह किरदार निभाने को लेकर उत्सुक हूं और शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।’’ विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।