किंग्स कप के लिए थाईलैंड पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम

बुरिराम
थाईलैंड में पांच जून से शुरु हो रहे किंग्स कप के लिए भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम थाईलैंड पहुंच गई है। किंग्स कप में भारत का पहला मुकाबला फीफा विश्व रैंकिंग की जारी ताजा रैंकिंग में 82वें स्थान पर मौजूद कुराकाओ से बुधवार को होगा। भारत 38 साल के लम्बे अंतराल के बाद किंग्स कप में वापसी कर रहा है। भारतीय टीम के कोच ईगोर स्टिमैक ने कहा कि टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरपूर हैं और उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है। दिल्ली में हुए शिविर में पिछले 10 दिनों में खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और मैं उनकी मेहनत की सराहना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि टीम अपने अभ्यास से सीखेगी और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी।