किसानों को कमलनाथ ने दिया क्रिसमस का तोहफा, इस तारीख से मिलना शुरू होगा यूरिया
भोपाल
मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रयासों से केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने 25 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति तत्काल किए जाने की सहमति दी है. प्रदेश में किसानों को उनकी मांग के अनुरूप यूरिया उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य शासन ने केन्द्र सरकार से मध्यप्रदेश को अगले 7 दिन में 10 यूरिया की खेप प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध किया था.
प्रदेश में अब तक करीब 2 लाख 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हुई है. करीब 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश में पहुंचने वाला है. केन्द्र सरकार ने रबी सीजन के दौरान प्रदेश को कुल 4 लाख 10 हजार मीट्रिक टन यूरिया आपूर्ति किए जाने की सहमति दी है. केन्द्रीय रसायन मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय ने ईस्ट और वेस्ट कोस्ट को यूरिया आपूर्ति में 31 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान, हरियाणा, बिहार और वेस्ट बंगाल को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश आज जारी कर दिए हैं. इस आदेश के बाद देश के ईस्ट और वेस्ट कोस्ट से मध्यप्रदेश में यूरिया की आपूर्ति में और तेजी आएगी.
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्रालय से प्रदेश में नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड विजयपुर, गुना प्लांट से समस्त यूरिया प्रदेश को ही आवंटित किए जाने का लगातार अनुरोध किया जा रहा है. प्रदेश को पहले प्रतिदिन 6 से 7 रेक मिल रही थी. मुख्यमंत्री कमल नाथ की केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय रसायन मंत्री सदानंद गोड़ा से चर्चा के बाद प्रदेश को अब प्रतिदिन 10 से 12 रेक यूरिया मिल रहा है.