राज्यपाल से मिले सर्वधर्म समिति के सदस्य
भोपाल. राज्यपाल लालजी टंडन से सर्वधर्म समिति भोपाल के सदस्यों ने राजभवन में आज भेंट की। राज्यपाल टंडन का समिति के सदस्यों ने शाल-श्रीफल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। समिति के वरिष्ठ सदस्यएल एस हरदेनिया ने राज्यपाल को समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर हाजी हारून, सरदार ज्ञानी जी, पं नरेन्द्र दीक्षित, आनंद मुट्टुगल, मनोज जैन, अमानउल्लाह तथा अन्य धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे।