केंद्रीय अनुबंध से हटाये गए मलिक और हफीज

कराची
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 2019-20 के वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुबंध के पूल को 33 से कमकर 19 कर दिया है और अनुबंध वर्गों को पांच से कमकर तीन कर दिया गया है। केवल शीर्ष तीन खिलाड़ी बाबर आज़म, सरÞफराज़ अहमद और यासिर शाह ही शीर्ष अनुबंध में शामिल हैं। मलिक ने हाल ही में वनडे से संन्यास ले लिया था। मलिक और हफीज पिछले वर्ष क्रमश: ए और बी वर्ग के अनुबंध में थे। मोहम्मद आमिर और फखर जमान को ए और बी वर्ग से हटाकर सी वर्ग में डाल दिया गया है। आमिर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टेस्ट विशेषज्ञ अजहर अली को ए वर्ग से बी वर्ग में पहुंचा दिया गया है। इमाम-उल-हÞक, हारिस सोहैल और मोहम्मद अब्बास को सी से बी वर्ग में प्रोमोट किया गया है जबकि असद शफीक को बी वर्ग में बरकरार रखा गया है। पीसीबी का नया अनुबंध एक जुलाई 2019 से 30 जून 2020 तक चलेगा।
अनुबंध ए: बाबर आज़म, सरफराज़ अहमद और यासिर शाह
अनुबंध बी: असद शफीक, अज़हर अली, हारिस सोहैल, इमाम-उल-हÞक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और वहाब रियाज
अनुबंध सी: आबिद अली, हसन अली, फखर ज़मान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिज़वान, शान मसूद और उस्मान शिनवारी