कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद अब गायक टीएम कृष्णा को मंच देगी दिल्ली सरकार

कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद अब गायक टीएम कृष्णा को मंच देगी दिल्ली सरकार

 
नई दिल्ली 

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा जानेमाने गायक टीएम कृष्णा का 17 नवंबर का कार्यक्रम रद्द करने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनसे संपर्क साधा है। दिल्ली सरकार की ओर से कर्नाटक संगीत के इस मशहूर गायक का एक अन्य समारोह आयोजित करने की बात कही गई है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कृष्णा को ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद कथिततौर पर उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।  
 
आपको बता दें कि कृष्णा अपने विचारों को बेबाक ढंग से पेश करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनका कार्यक्रम 17-18 नवंबर को राजधानी के नेहरू पार्क में ‘पार्क में संगीत एवं नृत्य’ नाम से आयोजित होना था। यह बात एक तबके को नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू कर दी। हालांकि AAI ने कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की बात कही है। 

कृष्णा मैगसायसाय पुरस्कार विजेता हैं जिन्हें उनके आलोचकों ने ‘शहरी नक्सल’ एवं ‘धर्मांतरित कट्टर’ जैसे कई नाम दिए हैं। 42 वर्षीय कृष्णा ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने मुझसे संपर्क किया है और 17 तारीख को एक कार्यक्रम आयोजित करने में रुचि दिखाई है। हमें शुक्रवार को विस्तृत जानकारी मिलेगी लेकिन मैंने सैद्धांतिक रूप से हां कह दिया है।’ 

उधर, दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ऑफिस कृष्णा के कार्यालय के संपर्क में है। एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में टीएम कृष्णा के कार्यक्रम की तारीख तय कर रही है।’ 

इस बीच एएआई ने कहा है कि कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है बल्कि इसे स्थगित किया गया है। इस कार्यक्रम को एएआई और स्पिक मैके मिलकर आयोजित कर रहे हैं। स्पिक मैके की रश्मि मलिक ने कहा, ‘इसे रद्द नहीं किया गया है। इसे स्थगित किया गया है। हम नई तारीखें तय कर रहे हैं और उनके साथ साझा करेंगे।’