कोविड केयर सेंटर के कार्य में और गति लायें, शीघ्र करे चालू - मंत्री सुश्री उषा ठाकुर

कोविड केयर सेंटर के कार्य में और गति लायें, शीघ्र करे चालू - मंत्री सुश्री उषा ठाकुर

भोपाल
पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री और देवास जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रबंधन के लिए पूरी तरह से सजग और सतर्क है। हम सभी को एकजुट होकर एवं सकारात्मकता के भाव के साथ कोरोना को हराना है। यह बात सुश्री ठाकुर ने देवास के औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे 250 बेड के कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर के कार्य में और तेज गति लायें, ताकि यह शीघ्र प्रारंभ हो सके।

सुश्री ठाकुर ने बताया कि देवास के औद्योगिक क्षेत्र में रेडक्रॉस सोसायटी देवास, नगर निगम देवास, जिला प्रशासन एवं इप्का कंपनी के माध्यम से 100 बेड ऑक्सीजन युक्त कुल 250 बेड का कोविड केयर सेंटर आगामी 10 दिन में बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें इप्का कंपनी द्वारा ऑक्सीजन जनरेंटर की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी द्वारा इसे एयरकूल्ड भी किया रहा है। सेंटर में अगल-अलग केबिन बनाए जा रहे हैं, जहाँ मरीजों को रख कर उनका उचित उपचार किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान विधायकमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।