क्या ज्योतिरादित्य होंगे नये PCC चीफ, जानिए क्या बोले CM कमलनाथ

क्या ज्योतिरादित्य होंगे नये PCC चीफ, जानिए क्या बोले CM कमलनाथ

भोपाल 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अब दिल्ली में हैं.लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वो पहली बार भोपाल छोड़कर निकले हैं. चुनाव में करारी हार और प्रदेश सरकार गिराने की बीजेपी की धमकी से अब वो बेपरवाह हैं लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कौन होगा ये सवाल अब भी पीछा कर रहा है.

कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर News 18 ने खास बातचीत की. विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम ने कहा पर्यावरण सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी हम सभी पर है. हमें यह याद रखना है हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए हम पर्यावरण को सुरक्षित रखें. कमलनाथ सरकार के 5 महीने पूरे होने पर उन्होंने कहा 5 महीने में से हमें केवल 90 दिन ही काम करने के लिए मिले. बाकी दिन आचार संहिता में निकल गए. 90 दिन में जो काम कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने किया वो किसी और ने नहीं किए.
 
सीएम कमलनाथ ने बीजेपी के बार-बार मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर बताने वाले सवाल पर कहा BJP को अपना मनोबल बनाना है. वो किसी ना किसी तरीके से अपना मनोबल बनाकर रखें और सरकार बनाने का सपना देखें. कहने के लिए तो यह बहुत कुछ कहने की कोशिश करेंगे.