क्लार्कसन ने कहा, छुट्टियों में उनका वजन बढ़ गया है और...

क्लार्कसन ने कहा, छुट्टियों में उनका वजन बढ़ गया है और...

लॉस एंजेलिस
गायिका केली क्लार्कसन ने कहा कि छुट्टियों में उनका वजन बढ़ गया है और उन्होंने नए साल में वजन घटाकर वापस शेप में आने का निश्चय किया है।

डेलीमेलडॉट को डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक, केली ने ट्विटर पर अपने बढ़े वजन के बारे में मजाकिया अंदाज में लिखते हुए पुरानी शेप में आने का वादा किया और कहा, ‘‘उसके लिए जिसका छुट्टियों में वजन घट गया, चिंता न करें, मुझे इसका पता है और मैं 1 जनवरी से आपको यह वापस दे दूंगी।’’

उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ हैशटैग टाइटपैंट्सहैशटैग बटसोवर्थइट का प्रयोग किया।