खगड़िया में ट्रक-बाइक में टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

खगड़िया
बिहार के खगड़िया के पसराहा थाना के एनएच 31 पर देवठा के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत गई. जानकारी के मुताबिक पसराहा थाना के देवठा गांव के पास एनएच 31 पर एक ट्रक ने एक मोटरसाईकिल को धक्का मार दिया. इस हादसे में मोटरसाईकिल पर सवार तीनों लोग  की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मरने वालों में मोहम्मद एजाजुल, मोहम्मद अजमेर और मोहम्मद कौशल की रुप में की गई है. ये तीनों मृतक परबता थाना के मडैया गांव के रहने वाले थे.वहीं, इस घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

मृतक मोहम्मद एजाजुल के भाई ने बताया कि पसराहा थाना प्रभारी का फोन आया और फिर हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक भाई की मौत हो चुकी थी. सराहा के थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि एनएच 31 पर देवठा के पास सड़क दुर्घटना होने की खबर मिलने के बाद जैसे ही वहां पुलिस पहुंची और देखा की सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है.