खाद्य मंत्री का औचक निरीक्षण, लगाई फटकार, कहा काम करने की आदत बदल डालो

खाद्य मंत्री का औचक निरीक्षण, लगाई फटकार, कहा काम करने की आदत बदल डालो

भोपाल
खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार की सुबह राजधानी के भीमनगर इलाके में स्थित राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान बंद मिली और सेल्समैन को फौरन बुलाकर मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी आदत बदल डालें। निरीक्षण में यह बात भी सामने आई है कि गेहूं में कंकड़Þमिलाकर रखा गया था और स्टाक रजिस्टर मेंटेन नहीं था। इस पर अधिकारियों को भी तलब किया गया। 

मंत्री तोमर ठीक नौ बजे वार्ड 31 स्थित सतपुड़ा भवन के पीछे व भीमनगर की दो दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मंत्री के निरीक्षण की जानकारी मिलने पर दुकान संचालक दौड़ता आया। इसके बाद वहां रखे राशन की जांच की गई और उसे गुणवत्ताहीन पाए जाने पर उसे फटकार लगाई गई। यह बात भी सामने आई है कि दोनों ही राशन दुकानें एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने दुकानों में तय मापदंडों को पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। 
राशन दुकानें खुलने का बदलेगा समय

मंत्री ने जांच के दौरान कहा कि प्रदेश में राशन की दुकानें खुलने के समय में बदलाव किया जाएगा। आज ही खाद्य कमिश्नर इसके आदेश जारी करेंगे कि राशन दुकानें अब सुबह 9 बजे की बजाय 8 बजे से खुलेंगी। इतना ही नहीं तय समय पर राशन दुकानें नहीं खुलीं तो दुकान संचालक के साथ अधिकारियों को भी जिम्मेदार बनाया जाएगा।