गठबंधन नहीं होने पर बीजेपी ने ली AAP की चुटकी, कहा-अंगूर खट्टे हैं
नई दिल्ली
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की आम आदमी पार्टी की घोषणा पर बीजेपी ने चुटकी ली है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की खबर सुनकर यही ख्याल मन में आया कि लगता है अंगूर खट्टे हैं।
मनोज तिवारी ने कहा कि लोकसभा के चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के आधार पर किए गए विकास के कामों के बल पर लड़ा जाएगा। वहीं एमसीडी चुनावों समेत अन्य राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा नकारे जाने के बाद आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में भी अपनी हार को लेकर इस कदर डरी हुई है कि अकेले चुनाव लड़ने के बजाय हर हाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने उनकी इस कोशिश पर विराम लगा दिया।
तिवारी ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर वह कहावत सटीक बैठती है कि अंगूर खट्टे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली में विकास कार्यों को छोड़कर केवल आरोप-प्रत्यारोप, झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति करके जनता गुमराह करने का काम किया है। इसे लेकर दिल्ली की जनता के मन में गहरा आक्रोश है और लोग आगामी लोकसभा में चुनाव में केजरीवाल को इसका करारा जवाब देने के लिए तत्पर हैं।
वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से विचलित होकर सभी विरोधी दल एक होने के लिए आतुर दिख रहे हैं। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाह रही थी, लेकिन अतिमहत्वाकांक्षा के चलते दोनों दलों में यह अनैतिक गठबंधन नहीं हो पाया।