गहलोत बोले- कांग्रेस में 2 नहीं 5 और हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार

गहलोत बोले- कांग्रेस में 2 नहीं 5 और हैं मुख्यमंत्री पद के दावेदार

 
जयपुर 

राजस्थान में कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए मची होड़ के बीच कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने आज एक नया नाम उछाल दिया है. अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा कि केकड़ी विधान सभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के अजमेर से सांसद रघु शर्मा भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, क्योंकि वह राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हैं और ऐसा भी होता है कि चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री बनता है.

दरअसल अशोक गहलोत से जब यह पूछा गया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तब उन्होंने कहा कि पहले तो दो ही दावेदार थे, अब पांच हो गए हैं. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास, लालचंद कटारिया, रामेश्वर डूडी भी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में है. अशोक गहलोत के इस बयान बयान की चर्चा सियासी हलकों में काफी तेज है. क्योंकि यह माना जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ भी ऐसे ही नहीं बोला करते जिसके पीछे कोई मकसद न हो.

गहलोत अपना नामांकन भरने के बाद पिछले 2 दिनों से जोधपुर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जब उनसे उनके बेटे वैभव गहलोत के राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा चाहते हैं कि वैभव राजनीति में आए तो अपनी मेहनत की बदौलत आए, ना कि मेरे नाम की बदौलत जाए. उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो वैभव गहलोत युवक कांग्रेस का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन हमने रोक दिया. क्योंकि तब कांग्रेस के सारे नेता मिलकर उनको चुनाव जिता देते क्योंकि मैं मुख्यमंत्री था.

इसी तरह वह प्रदेश महासचिव का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन तब भी मैंने रोक दिया. लेकिन उनका करियर है उनको मेहनत करके अपनी जगह बनानी है. गहलोत के इस बयान के बारे में भी कहा जा रहा है कि एक तरह से अशोक गहलोत ने अपने बेटे वैभव गहलोत को राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होने की की हरी झंडी दे दी है. इस तरह की चर्चा है कि अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वैभव कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं.