दिवालिया होने की खबरों पर भड़कीं जया भट्टाचार्य

ऐक्ट्रेस जया भट्टाचार्य का गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर है। दरअसल कुछ महीने पहले उन्हें लेकर खबरें आईं थीं कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। ये खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं। आज भी लोग उनसे इसी को लेकर सवाल करते हैं। 

इस बारे में जब जया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आती हैं। हां, यह सच है कि मैं एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी, लेकिन इसका मतलब कतई नहीं है कि मैं दिवालिया हो गई थी। मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे। अपने मां-बाप की मैं इकलौती औलाद हूं और यह मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनकी देखभाल करूं। कुछ महीने पहले मेरी मां बहुत बीमार थीं, लेकिन तब भी मैंने किसी के आगे पैसों के लिए हाथ नहीं फैलाया।' 

बता दें कि कुछ साल पहले जया भट्टाचार्य अपने लिव-इन पार्टनर डायरेक्टर मजाहिर रहिम से अलग हो गईं थीं और तब से वह सिंगल हैं। इस बारे में बात करते हुए जया ने कहा, 'हम दोनों 7 सालों तक साथ रहे, लेकिन फिर लगा कि हम एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं। मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी शादी करना चाहती हूं या फिर प्यार की तलाश करना चाहती हूं। मैं फिलहाल काम पर फोकस कर रही हूं।' 

जया जल्द ही टीवी शो 'बढ़ो बहू' में नजर आएंगी। इसमें उनका किरदार एक सोशल वर्कर का होगा और जया इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।