गिफ्ट देने की खुशी कभी नहीं होती खत्म!

गिफ्ट देने की खुशी कभी नहीं होती खत्म!

कहते हैं कि दूसरों को कुछ देने से खुशियां बढ़ती हैं और अब यह बात विज्ञान ने भी साबित कर दी है। अगर कोई काम हम बार-बार करते हैं तो वह कितना भी अच्छा क्यों न हो, उसकी खुशी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। हालांकि, गिफ्ट देने के मामले में यह रूल उल्टा है। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि लगातार गिफ्ट देने की खुशी खत्म नहीं होती है या फिर बहुत धीरे-धीरे खत्म होती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने यह बात बताई है। इस रिसर्च में पार्टिसिपेंट्स को 5 दिनों तक 5 डॉलर दिए गए और उनसे यह पैसा खर्च करने के लिए कहा गया। रिसर्चर्स ने कुछ लोगों को यह पैसा खुद पर खर्च करने के लिए कहा और कुछ को दूसरों पर खर्च करना था। वे इसे किसी को टिप दे सकते थे, किसी एक चैरिटी संस्थान में दान कर सकते थे आदि। ऐसा करने के बाद हर रोज दिन के अंत में उन्हें अपनी फीलिंग्स बतानी थी।

पार्टिसिपेंट्स के रिऐक्शन के डेटा में एक क्लियर पैटर्न देखने को मिला। जिन लोगों ने अपने ऊपर खर्च किया था उनकी खुशी पहले दिन के मुकाबले धीरे-धीरे कम होती गई जबकि जिन्होंने दूसरों पर खर्च किया वे आखिरी दिन भी उतने ही खुश थे जितने कि पहले दिन।