Samsung Galaxy S10e में है ये खास फीचर्स
सैमसंग ने सैन-फ्रांसिस्को के बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में अपनी Galaxy S10 Series के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में सैमसंग का Infinity O डिस्प्ले होगा। Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e 8 मार्च से स्टोर्स और ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S10e इंडियन मार्केट में एक बड़े यूजरबेस को पसंद आएगा। आइए जानते हैं, इस फोन में क्या है खास,
बेहतरीन प्रोसेसर
अमेरिका में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर जबकि दूसरे बाजारों में एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें बाकी गैलेक्सी एस सीरीज डिवाइसेज की तरह ही एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर (8nm) होगा, जो टॉप वेरियंट में भी है।
रैम ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई को 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग स्पीड के मामले में यह तेज होगा।
स्टोरेज ऑप्शन
अच्छी बात यह है कि इस स्मार्टफोन में स्टोरेज स्पेस बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। 128 या 256GB इंटरनल स्टोरेज स्पेस तक के बाद आप 512GB तक इसे कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं।
प्रीमियम स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर
भारत में इसकी कीमत कम रखते हुए इसे OnePlus 6T और iPhone XR की टक्कर में उतारा जा सकता है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में यह यूजर्स की पसंद बन सकता है।