Meizu 16 भारत में 5 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
मेज़ू ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले इसी हफ्ते खबर आई थी कि कंपनी फ्लैगशिप Meizu 16TH के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की योजना बना रही है। मेज़ू 16TH के साथ कंपन की योजना इवेंट में दो और किफायती हैंडसेट लॉन्च करने की है। मेज़ू ने ट्वीट कर नए हैंडसेट के लॉन्च की तारीख का ऐलान किया।
मेज़ू इंडिया के ट्विटर अकाउंट से 28 नवंबर, बुधवार को ट्वीट किया कि कंपनी अगले सात दिनों के अंदर देश में नया प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। इससे पता चलता है कि आने वाला फोन 5 दिसंबर को लॉन्च होगा। बता दें कि दिसंबर के पहले हफ्ते में फोन को लॉन्च किए जाने की जानकारी तो मिल गई है, लेकिन चीनी कंपनी ने अभी तक किसी तारीख का खुलासा नहीं किया है।
कंपनी ने कई सारे टीजर्स भी ट्वीट किए हैं जिनमें मेज़ू 16TH स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डिज़ाइन और ड्यूल रियर कैमरे होंगे। हालांकि, अभी मेज़ू ने अगले हफ्ते भारत आने वाले दो नए किफायती फोन्स का कोई टीज़र जारी नहीं किया है।
बता दें कि मेज़ू 16TH बाजार में पहले से मौज़ूद वनप्लस 6टी को टक्कर देगा। वहीं कंपनी के दोनों किफायती स्मार्टफोन्स शाओमी के बजट हैंडसेट्स को चुनौती देंगे।
Meizu 16TH के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होंगे। मेज़ू 16TH को देश में 35,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड ओरियो बेस्ड फ्लाइम 7 ओएस, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 3010mAh बैटरी दी गई है।