गृह राज्य मंत्री का काफिला रोक सीमा क्षेत्र में एनआरसी लागू करने समेत मांस फैक्ट्री बंद करने की मांग की

गृह राज्य मंत्री का काफिला रोक सीमा क्षेत्र में एनआरसी लागू करने समेत मांस फैक्ट्री बंद करने की मांग की

फारबिसगंज 
अररिया जिले के फारबिसगंज से गुजर रहे देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले को फोरलेन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने रोककर उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने सीमा क्षेत्र में एनआरसी लागू करने और सिमरा मांस फैक्ट्री को बंद करने की मांग उठाई। 

नरपतगंज से अररिया काफिला जाने के दौरान शनिवार की शाम फारबिसगंज के पटना बस स्टैंड स्थित फोरलेन पर कुछ देर के लिए रूके मंत्री ने धारा 370 पर चर्चा की तो लोगों ने उन्हें सवाल किया कि मंत्रीजी धारा 370 अब तो पीओके कब? इसके बाद भारत माता की जय घोष का नारा देते हुए गृह राज्य मंत्री अपने वाहन में जा बैठे और काफिला आगे बढ़ गया। 

गृह राज्य मंत्री के काफिले के साथ स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह और स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी भी थे। भाजयुमो नेता प्रवीण कुमार ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें बिहार सहित सीमाक्षेत्र में एनआरसी लागू करने की मांग की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।