गेंहू के चोकर से बनाए खास पैक

ठंड की दस्तक मौसम में नजर आने लगी है और आपको अभी से अपनी स्किन की चिंता भी सता रही होगी। अगर आप सर्दी में अपनी त्वचा के लिए परेशान हैं, तो अब सारी चिंता छोड़ दें। यहां आपके लिए कुछ ऐसे होममेड फेस पैक हैं, जिन्हें प्रयोग करने से आपकी त्वचा बिल्कुल खिली-खिली नजर आएगी। 100 ग्राम गेहूं के चोकर को एक कप पानी में रात भर भिगोकर रखें। सुबह इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे डेड स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा की रंगत निखरी हुई नजर आती है।
चावल के आटे से बनाएं पेस्ट
चावल के आटे में आधा टी स्पून शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो दें और किसी कोल्डक्रीम से हल्के हाथों से चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें। इससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और झुर्रियां भी नहीं पड़तीं।
बहुत काम का है यह घरेलू उपाय
कॉर्न, ज्वार का आटा और मलाई समान मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अगर चाहें तो इसमें कुछ बूंद गुलाबजल की भी डाल सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर हल्के कुनकुने पानी से धो लें। इससे डेड सेल हटने के अलावा चेहरे की टोनिंग और मॉश्चराइजिंग भी होती है।
बादाम का पेस्ट है त्वचा के लिए उपयोगी
बादाम को गरम पानी में भिगोकर छिलका निकाल लें। सूखने पर इसका पाउडर बनाकर रख लें और रोज बादाम के पाउडर में थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर मलें। इस पेस्ट से त्वचा में नमी आती है और स्किन की ड्राईनेस खत्म हो जाती है।
संतरे के छिलके से बनाएं पेस्ट
संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर में एक टीस्पून दूध, थोड़ी-सी हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अगर चेहरे पर दाने हैं तो थोड़ी सी सूखी हुई नीम की छाल को पीसकर इस पेस्ट में मिला लें। इस पेस्ट को लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है और दाने-पिंपल्स खत्म हो जाते हैं।
छाछ और ऐलोवेरा से बनाएं फेस पैक
एक कप छाछ में थोड़ा सा ऐलोवेरा का पल्प, 2 टेबल स्पून शहद और थोड़ा-सा ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ कर लें, यह स्किन को बहुत अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करता है।
आटे और अंगूर का बनाएं पेस्ट
थोड़े से आटे में थोड़ा-सा अंगूर मसलकर मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। कोहनी और डार्क स्पॉट वाले दूसरे जगहों पर भी यह पेस्ट लगा सकते हैं। पेस्ट के सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हल्के हाथों से क्रीम से मसाज करें। इस पेस्ट के प्रयोग से त्वचा सॉफ्ट रहती है।
शहद है चेहरे के लिए अच्छा
शहद में थोड़ा सा दही और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अगर चाहें तो अपना नियमित फेसपैक की थोड़ी मात्रा के साथ इस पेस्ट को तैयार करें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास लगा लें और 20 मिनट बाद जब पूरी तरह से पेस्ट सूख जाए तो इसे धो लें। त्वचा में रंगत और निखार नजर आने लगेगा।
चंदन पाउडर से तैयार करें पैक
चंदन पाउडर में थोड़ा सा मिल्क पाउडर, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर कुनकुने पानी से चेहरा धो लें। नियमित प्रयोग से चेहरे पर निखार नज़र आने लगेगा।
मलाई में हल्दी डालकर तैयार करें पेस्ट
मलाई में चुटकीभर हल्दी पाउडर और ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद कुनकुने पानी से धो लें। इससे त्वचा में निखार आता है और स्किन का रुखापन दूर हो जाता है।